732 ग्राम चरस पकड़ी, पुलिस ने धरा आरोपी

732 ग्राम चरस पकड़ी, पुलिस ने धरा आरोपी

अक्स न्यूज लाइन नाहन , 19 दिसंबर :
पांवटा ब्लॉक ने गुप्त सूचना के आधार पर एक स्कूटी की तालाशी के दौरान चालक के कब्जे से 732 ग्राम चरस बरामद की है। एएसपी पांवटा अदिति सिंह ने बताया कि पुरुवाला थाना की पुलिस टीम ने स्कूटी न यूके 07बी जेड - 8077 के चालक कमल बहादूर कब्जे यह चरस पकड़ी है। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके हिरासत में  लिया गया है।