हरिपुर मस्जिद नाहन:अंजुमन इस्लामिया अध्यक्ष के बयान पर मचा बवाल , कमेटी ने साधा निशाना.

हरिपुर मस्जिद नाहन:अंजुमन इस्लामिया अध्यक्ष के बयान पर मचा बवाल  , कमेटी ने साधा निशाना.

अक्स न्यूज लाइन  नाहन  29 जुलाई  :

हरिपुर मोहल्ला मस्जिद इंतजामिया कमेटी की आयोजित बैठक में  पूर्व प्रधान इंतजामिया कमेटी मस्जिद मोहल्ला हरिपुर , वर्तमान में  प्रधान अंजुमन इस्लामिया गुल मुनव्वर के मस्जिद हरिपुर कमेटी के चुनाव को लेकर सोशल मीडिया पर फैलाए जा रहे झूठे प्रचार और अफवाहों का पर कड़ा विरोध जताया गया है। अंजुमन इस्लामिया अध्यक्ष की बयानबाजी से खफा कमेटी ने अध्यक्ष पर संगीन आरोप लगाते हुए सवालों के धेरे में खड़ा किया है।

इंतेजामिया कमेटी मस्जिद मोहल्ला हरिपुर, नाहन की मासिक बैठक अध्यक्ष शाकिर खान  की अध्यक्षता में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि मोहल्ला हरिपुर की अवाम को अंजुमन इस्लामिया नाहन के वर्तमान प्रधान  गुल मुनव्वर उर्फ बॉबी अहमद द्वारा मस्जिद हरिपुर से संबंधित मामलों में भ्रामक और झूठा प्रचार करके गुमराह किया जा रहा है । 
मस्जिद मोहल्ला हरिपुर की इंतेजामिया कमेटी मस्जिद के संविधान, नियमों एवं परंपरा के अनुसार विधिवत गठित एक स्वतंत्र और अधिकृत समिति है।

यह कमेटी दिनांक 18 जुलाई 2024 को मोहल्ला हरिपुर के सम्मानित नागरिकों की उपस्थिति में लोकतांत्रिक ढंग से गठित की गई थी और पिछले एक वर्ष से लगातार संतोषजनक कार्य कर रही है।
 हरिपुर मोहल्ला मस्जिद इंतजामिया कमेटी की आयोजित बैठक में पूर्व प्रधान इंतजामिया कमेटी मस्जिद मोहल्ला हरिपुर, वर्तमान में प्रधान अंजुमन इस्लामिया गुल मुनव्वर के मस्जिद हरिपुर कमेटी के चुनाव को लेकर सोशल मीडिया पर फैलाए जा रहे झूठे प्रचार और अफवाहों का पर कड़ा विरोध जताया गया है। अंजुमन इस्लामिया अध्यक्ष की बयानबाजी से खफा कमेटी ने अध्यक्ष पर संगीन आरोप लगाते हुए सवालों के धेरे में खड़ा किया है।
 

इंतेजामिया कमेटी मस्जिद मोहल्ला हरिपुर, नाहन की मासिक बैठक अध्यक्ष शाकिर खान  की अध्यक्षता में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि मोहल्ला हरिपुर की अवाम को अंजुमन इस्लामिया नाहन के वर्तमान प्रधान  गुल मुनव्वर उर्फ बॉबी अहमद द्वारा मस्जिद हरिपुर से संबंधित मामलों में भ्रामक और झूठा प्रचार करके गुमराह किया जा रहा है ।

शाकिर खान ने कहा कि यह भी स्पष्ट किया जाता है कि मस्जिद मोहल्ला हरिपुर की इंतेजामिया कमेटी मस्जिद के संविधान, नियमों एवं परंपरा के अनुसार विधिवत गठित एक स्वतंत्र और अधिकृत समिति है।
यह कमेटी दिनांक 18 जुलाई 2024 को मोहल्ला हरिपुर के सम्मानित नागरिकों की उपस्थिति में लोकतांत्रिक ढंग से गठित की गई थी और पिछले एक वर्ष से लगातार संतोषजनक कार्य कर रही है।

उन्होंने कहा कि कमेटी एक खुले, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव के जरिए चुनी गई है, जिसे हर वर्ग- बुजुर्ग, युवा, का समर्थन प्राप्त है। बीते एक वर्ष में इस कमेटी ने सेवा, ईमानदारी और जवाबदेही का परिचय दिया है। 

जनता इस कमेटी को मस्जिद की असल रहनुमाई मानती है और किसी भी प्रकार के फर्जी चुनाव या बाहरी हस्तक्षेप को पूरी तरह नकार चुकी है। उन्होंने कहा कि  कमेटी ने अंजुमन इस्लामिया नाहन के वर्तमान प्रधान  गुल मुनव्वर के कार्यकाल (2016-2024) के दौरान हुए वित्तीय अनियमितताओं  को लेकर भी सवाल उठाये हैं ।

उधर अंजुमन इस्लामिया के अध्यक्ष बॉबी अहमद ने कहा शहर की तमाम   मस्जिदें अंजुमन के दायरे में आती है । मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष उपाध्यक्ष के चुनाव कराने का अधिकार अंजुमन को है।उन्होंने कहा कि ऐसे में हरिपुर मस्जिद में अध्यक्ष उपाध्यक्ष के खाली पद भरने के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इस बारे में जो लोग हल्ला मचा रहे हैं वो वो अंजुमन इस्लामिया का चुनाव हार गए थे।