अपना विद्यालय कार्यक्रम के तहत एडीसी ने घाघस स्कूल का किया दौरा
इस अवसर पर विद्यार्थियों और स्टाफ ने बेहतर स्वास्थ्य एवं स्वच्छ पर्यावरण के लिए शपथ ली तथा नशे के विरुद्ध संकल्प दोहराया। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों के साथ लोहड़ी पर्व भी मनाया गया, जिससे विद्यालय परिसर में सांस्कृतिक सौहार्द और उत्साह का वातावरण बना। अतिरिक्त उपायुक्त ने शिक्षकों के प्रयासों की सराहना करते हुए अपना विद्यालय कार्यक्रम के अंतर्गत शैक्षणिक गुणवत्ता सुदृढ़ करने के लिए जिला प्रशासन के निरंतर सहयोग का आश्वासन दिया।




