पीएनबी आरसेटी ऊना में 14 दिवसीय सॉफ्ट टॉय निर्माण एवं विपणन प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न
अक्स न्यूज लाइन ऊना, 12 जनवरी :
समापन समारोह में पंजाब नेशनल बैंक ऊना बचत भवन की वरिष्ठ शाखा प्रबंधक पूनम चंदेल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त कर अब उन्हें शीघ्र ही अपना स्वयं का कार्य प्रारंभ करना चाहिए, ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें और समाज में रोजगार सृजन का माध्यम भी बनें।
इस अवसर पर पीएनबी आरसेटी के निदेशक सुधीर कुमार शर्मा ने प्रतिभागियों को बैंक की विभिन्न ऋण एवं स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने प्रतिभागियों से आग्रह किया कि वे किसी भी कार्य को शुरू करने में संकोच न करें, आगे बढ़कर पहल करें और बैंक की ऋण योजनाओं का लाभ उठाकर पंजाब नेशनल बैंक के सहयोग से आत्मनिर्भर बनने की दिशा में कदम बढ़ाएं।
कार्यक्रम संचालक एवं संकाय सदस्य आकाश भारद्वाज ने जानकारी देते हुए बताया कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम दुलेहड़ ग्राम पंचायत में आयोजित किया गया, जिसमें कुल 32 प्रतिभागियों ने भाग लिया। समापन अवसर पर आयोजित मूल्यांकन परीक्षा में 30 प्रतिभागियों ने सफलता पूर्वक उत्तीर्ण होकर आत्मनिर्भरता की दिशा में अपना पहला कदम रखा।
आज की मूल्यांकन परीक्षा के आयोजन हेतु असेसर हरमेश राजपूत एवं पुष्पा शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। इसके अलावा प्रशिक्षक निर्मला देवी, समाजसेवी सुनीता रानी सहित अन्य उपस्थित रहे।




