नाहन: 8.72 स्मैक पकड़ीं,आरोपी 3 दिन के रिमांड पर...

नाहन: 8.72 स्मैक पकड़ीं,आरोपी 3 दिन के रिमांड पर...

अक्स न्यूज लाइन नाहन 10 जनवरी : 
 पुलिस ने माजरा क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार एक व्यक्ति के कब्जे से 8.72 ग्राम स्मेक पकड़ी है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया।अदालत ने आरोपी मुंतजिर को 3 दिन के पुलिस रिमांड में रखने के आदेश दिए हैं।
एसपी एनएस नेगी ने बताया कि आरोपी मुन्तजिर पुत्र श्री सतार मोहम्मद, निवासी गांव मेलियो ड़ा0 माजरा, जिला सिरमौर के कब्जे IPH दफ्तर वाली साईड़ से कब्रिस्थान नहर के पास से 8.72 ग्राम स्मैक बरामद की है। 

आरोपी के विरुद्ध पुलिस थाना माजरा में धारा 21-61-85 ND&PS ACT में मामला दर्ज कर दिया गया है।पुलिस मामले की आगामी जाँच कर रही है। 

 *