मंडी में 3 अगस्त को आयोजित होने वाली संघ लोक सेवा आयोग की सीएपीएफ परीक्षा सभी तैयारियां पूरी : एडीसी मंडी

एडीसी ने बताया कि परीक्षा दो सत्रों में आयोजित होगी। पहले सत्र का समय प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक तथा दूसरे सत्र का समय दोपहर 2:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक निर्धारित किया गया है। परीक्षा में कुल 421 परीक्षार्थी भाग लेंगे।
उन्होंने सभी परीक्षार्थियों से आग्रह किया है कि वे समय से पहले परीक्षा केंद्रों पर पहुंचना सुनिश्चित करें, क्योंकि परीक्षा शुरू होने के 30 मिनट पूर्व परीक्षा केंद्रों के द्वार बंद कर दिए जाएंगे। परीक्षा केंद्र के गेट प्रातः 8:30 बजे खोले जाएंगे और ठीक 9:30 बजे बंद कर दिए जाएंगे, जिसके बाद किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।
गुरसिमर सिंह ने स्पष्ट किया कि किसी भी परीक्षार्थी को बिना ई-एडमिट कार्ड के परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा। परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र में केवल एडमिट कार्ड, पेन, पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, एक पहचान पत्र और पारदर्शी पानी की बोतल ही साथ ला सकते हैं। इसके अतिरिक्त किसी भी प्रकार के बैग, मोबाइल फोन, डिजिटल घड़ी, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स अथवा अन्य संचार उपकरण लाना पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।
उन्होंने परीक्षार्थियों से अनुरोध किया है कि वे सभी दिशा-निर्देशों का पालन करें और समय पर परीक्षा केंद्र पहुंच कर परीक्षा में भाग लें।