नाहन: 3 मामले,5 लिटर कच्ची शराब,19 बोतलें अवैध शराब पकड़ी 3 आरोपी हिरासत में...
अक्स न्यूज लाइन नाहन 06जनवरी :
सिरमौर पुलिस ने पांवटा व कालाअंब में तीन अलग अलग मामलों में 5 लीटर कच्ची शराब व 19 बोतलें अवैध शराब बरामद की है। इस कड़ी में पुलिस ने 3 आरोपियों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ आबकारी अधिनियम में मामले दर्ज किये है
जिले के एसपी एनएस नेगी ने बताया कि पुलिस थाना कालाअम्ब में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कुलवन्त सिंह निवासी गांव व डा0 मोगीनन्द त0 नाहन जिला सिरमौर के कब्जे से 09 बोतलें अवैध शराब बरामद की है। एसपी ने बताया कि आरोपी कुलवन्त सिंह के खिलाफ पुलिस थाना कालाआम्ब में धारा 39(1)(a) HP EX. ACT में अभियोग दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
एसपी ने बताया कि इसी कड़ी में कालाअम्ब पुलिस ने राकेश सिंह निवासी गांव व डा0 मोकरमपुर त0 सकरी जिला मधुबनी बिहार के पास से 08 बोतल अवैध शराब बरामद की है।आरोपी राकेश सिंह के खिलाफ पुलिस थाना कालाआम्ब में धारा 39(1)(a) HP EX. ACT में मामला दर्ज किया गया है।
एसपी ने एक अन्य मामले पुलिस थाना पांवटा साहिब में एक अवैध शराब के मामले में मुखबिर की सूचना के आधार पर मुकेश निवासी वार्ड न0 10 देवीनगर पाँवटा साहिब के रिहायशी मकान की तालाशी के दौरान क 05 लीटर कच्ची शराब बरामद की है। आरोपी मुकेश के खिलाफ पुलिस थाना पांवटा साहिब में धारा 39(1)a HP EXCISE ACT में अभियोग दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।




