नाहन : गारमेंट्स की दुकान में बेची जा रही थी शराब.. कालाअम्ब में पुलिस ने दबोचा आरोपी..
अक्स न्यूज लाइन नाहन 10 दिसम्बर :
कालाअम्ब औद्योगिक क्षेत्र में त्रिलोक पुर सड़क मार्ग पर एक गारमेंट्स की दुकान में अवैध तरीके से शराब बेचने का धंधा चल रहा था । कालाअम्ब में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दुकान में दबिश देकर 7 बोतलें देशी शराब बरामद करके आरोपी दुकानदार को धर दबोचा है ।
जिले के एसपी एनएस नेगी ने बताया कि पुलिस थाना काला अम्ब टीम ने गश्त के दौरान नजदीक रुचिरा पेपर मील त्रिलोकपुर रोड़ कालाअम्ब को सूचना मिली कि अशोक कुमार निवासी गांव फिरोजपुर त0 नारायणगढ जिला अम्बाला हाल दुकानदार रेडिमेड गारमेंटस मुकाम त्रिलोकपुर रोड खैरी में अपनी दुकान से अवैध शराब की खरीद-फरोख्त का अवैध धन्धा करता है।
एसपी ने बताया कि दुकान की तलाशी के दौरान के दौरान काउन्टर के नीचे रैक में खुली रखी सील बन्द 07 बोतले प्लास्टिक शराब देशी मार्का मालटा प्रत्येक 750 ML For sale in Haryana only बरामद की है।
नेगी ने बताया कि आरोपी दुकानदार के खिलाफ हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।




