कुल्लू कॉन्वेंट स्कूल में English Poem Recitation प्रतियोगिता का आयोजन
छात्रों को आत्मविश्वास , परिचय , विषय आदि मापदंडों के आधार पर आंका गया | श्रीमति रीतू चौहान , शिम्पू शर्मा और सविता याम्बा ने निर्णायक की भूमिका निभाई | निर्णायक निर्णय के अनुसार कक्षा पहली से पहला स्थान तान्या , दूसरा स्थान शिवांश , तीसरा स्थान दार्शिक ने प्राप्त किया
स्कूल प्रबंध्क श्री सुरेश कुमार एवं प्रधानचार्य श्रीमती रीतू चौहान ने छात्रों का उत्साह बढ़ाया और भविष्य में प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया |



