नाहन: एक नशेडी का यूरिन पॉजिटिव, दूसरे के कब्जे से चिट्टे का इंजेक्शन पकड़ा,एनडीपीएस में धरे

नाहन: एक नशेडी का यूरिन पॉजिटिव, दूसरे के कब्जे से चिट्टे का इंजेक्शन पकड़ा,एनडीपीएस में धरे

अक्स न्यूज लाइन नाहन  08 जनवरी : 

जिला मुख्यालय में पुलिस के नशा मुक्ति अभियान का असर नजर आ रहा है। इसी कड़ी में एक लोकल नशेडी को दबोच कर मेडिकल कार्य
करा तो आरोपी का यूरीन पॉजिटिव पाया गया तो एक अन्य नशेड़ी के कब्जे चिट्टे का इंजेक्शन व सिरिंज बरामद हुई है।
जिले के एसपी एनएस नेगी ने बताया कि  पुलिस थाना सदर नाहन द्वारा एक व्यक्ति को नशे की हालत में पकड़ा गया है। आरोपी की पहचान आकाश पुत्र श्री रमेश कुमार निवासी मकान न0 266/1 कुम्हार गली रानी ताल नाहन के रूप में हुई है। आरोपी का मेडिकल कराने के बाद उसका यूरिन टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है।  जिससे पता चला है  कि उसने किसी मादक पदार्थ का सेवन किया है।आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना सदर नाहन में धारा 27-61-85 ND&PS ACT के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

एसपी ने बताया कि एक अन्य मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को हेरोईन/चिट्टा के इंजेक्शन के साथ पकड़ा गया है। आरोपी की पहचान नितिन वर्मा पुत्र श्री अशोक कुमार निवासी मकान न0 284/01 पूर्वीयों का बाग ढाबों मौहल्ला नाहन के रूप में हुई है। आरोपी के कब्जे से एक प्लास्टिक सिरिंज बरामद किया गया है, जिसका यूरिन टेस्ट पॉजिटिवपाया गया है। आरोपी के विरुद्ध पुलिस थाना सदर नाहन में धारा 27-61-85 ND&PS ACT केतहत एफआईआर दर्ज की गई है ।  दोनों आरोपियों को नोटिस पर पाबन्द किया गया है।

एसपी ने जनसाधारण से अपील करते हुए कहा कि नशा माफिया के विरुद्ध अधिक से अधिक सूचनाएं पुलिस को उपलब्ध करवाएं ताकि पुलिस नशा माफिया को समाप्त करने में सफल हो सके।