मुख्यमंत्री ने केबीसी फेम अरुणोदय शर्मा की फिल्म ‘द लास्ट ड्रॉप’ की विशेष स्क्रीनिंग देखी

मुख्यमंत्री ने फिल्म की सराहना करते हुए इसकी सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग वर्तमान समय की सबसे गंभीर चुनौतियों में एक है और इसके दुष्परिणामों से निपटने के लिए सामूहिक प्रयास अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने विशेष रूप से युवा पीढ़ी के बीच जलवायु संबंधी मुद्दों के प्रति जागरूकता फैलाने के इस रचनात्मक प्रयास की सराहना की।
श्री सुक्खू ने कहा कि हिमाचल प्रदेश पहले ही ग्लोबल वार्मिंग के दुष्प्रभावों को झेल रहा है। जन और धन की हानि को कम करने के लिए राज्य सरकार अर्ली वॉर्निंग सिस्टम लागू कर रही है, जिससे वास्तविक समय में निगरानी, पूर्वानुमान और समय रहते चेतावनी जारी कर त्वरित कार्रवाई संभव हो सकेगी तथा आपदा जनित क्षति को कम किया जा सकेगा। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया, अरुणोदय शर्मा के माता-पिता जगदीश शर्मा एवं ममता पॉल तथा फिल्म निर्माण दल के सदस्य भी उपस्थित थे।