नाहन कॉलेज गर्ल्स हॉस्टल के लिए HRTC बस सेवा शुरू, छात्राओं को आने-जाने में होती थी परेशानियां

नाहन कॉलेज गर्ल्स हॉस्टल के लिए HRTC बस सेवा शुरू, छात्राओं को आने-जाने में होती थी परेशानियां
अक्स न्यूज लाइन नाहन 1 अगस्त : 
डॉक्टर वाईएस परमार स्नातकोत्तर महाविद्यालय नाहन के कन्या छात्रावास की छात्राओं के लिए आज से बस सेवा शुरू हो गई। हाल में बस सेवा शुरू करने का मुद्दा कॉलेज प्रबंधन और पूर्व छात्र संगठन द्वारा प्रशासन के सामने उठाया गया था इसके बाद उपायुक्त के प्रयासों से आज से यह बस सेवा शुरू हो गई है।
क्षेत्रीय प्रबंधक परिवहन निगम सिरमौर रामदयाल ने बताया कि कुछ दिन पहले DC सिरमौर द्वारा उन्हें कॉलेज में छात्राओं की समस्या को लेकर अवगत करवाया गया था और कॉलेज छात्रावास से लेकर कॉलेज परिसर तक  बस सेवा शुरू करने का निगम से आग्रह किया गया था। उन्होंने कहा कि आरटीओ सिरमौर से चर्चा के बाद शहर में चलने वाली मुद्रिका बस को कॉलेज छात्राओं की सुविधा के लिए भी शुरू करने का निर्णय लिया गया है।
वही बस सेवा शुरू करने के लिए कॉलेज प्रबंधन ने जिला प्रशासन और परिवहन निगम का आभार जताया है कॉलेज के सहायक प्रोफेसर अनूप कुमार ने बताया कि बस सेवा शुरू होने से गर्ल्स हॉस्टल में रहने वाली छात्राओं को कॉलेज तक पहुंचने में सहायता मिलेगी।