नाहन: डेवेल्पर्स को जरजा क्षेत्र में हो रही रि-प्लाटिंग से पहले, बुनियादी सुविधाओं के लिए देनी होगी जमीन की गिफ्ट डीड..... अब पुराने मामलों में 10 दिन के भीतर जमा कराने होंगे कागजात..
अक्स न्यूज लाइन नाहन 09 दिसम्बर :
शहर के नजदीक करीब 20 सालों से विकसित हो रहे आवासीय क्षेत्र यशवंत विहार व जरजा क्षेत्र में हो रही रि-प्लाटिंग से पहले अब डेवेल्पर्स को नगर परिषद से बाद में मिलने वाली बुनियादी सुविधाओं के लिए जमीन की गिफ्ट डीड नप के नाम करा कर जमा करानी होगी। इसके अलावा अब पुराने मामलों में डेवेल्पर्स को 10 दिन के भीतर कागजात.जमा कराने होंगे ।
सालों से इस विकसित हो रहे क्षेत्र में रहने वाले सैंकड़ो बाशिंदे बुनियादी सुविधाओं को तरस रहे हैं जरजा औऱ यशवंत विहार के अधिकांश हिस्से में सड़के कच्ची है , खुले में सवीरेज बह रहा है।
वार्ड नं 2 के पार्षद विक्रम वर्मा ने मीडिया से रुबरु हो कर कहा कि सदन में यह तय किया है कि जरजा व यशवंत विहार में हो रही रि- प्लॉटिंग के मामले अब लेंड डेवेल्पर्स को नप से मिलने वाली बुनियादी सुविधाओं के लिए नप के नाम रास्तों आदि की भूमि की गिफ़्ट डीडी जमा करानी होगी।
वर्मा ने बताया कि इस प्रस्ताव तहसीलदार नाहन को भी भेजा जा रहा है ताकि प्लाट की रजिस्ट्री के समय नप नाम वाली भूमि की गिफ़्ट डीड ली जाए।
वर्मा ने आरोप लगाया कि क्षेत्र में लैंड डेवेल्पर्स व अन्य धन्नासेठों ने 90 प्रतिशत भू भाग सेल कर चुके हैं। सैकड़ो प्लाट बिके, करोड़ों का व्यापार हुआ लेकिन अपने घर बनाने वालो को आज तक बुनियादी सुविधाएं नसीब नहीं हो सकी।
वर्मा ने कहा कि अब इन डेवेल्पर्स से 10 दिन के भीतरपुर्व में हुईं प्लॉटिंग ,सब डिविजिन व केबिनेट की मंजूरी के कागजात जमा कराने के निर्देश जारी किए गए हैं। अन्या नप इन डेवेल्पर्स के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करेगी।
उन्होंने बताया कि सदन ने इस मे अपने स्तर पर रिकॉर्ड खँगालने के इरादे से वार्ड नं 2 के पार्षद की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन भी कर दिया है। यह कमेटी पूर्व के क्षेत्र में पास हुए तमाम नक्शों,इनके विभाजन आदि की स्वीकृति , भूमि का डिविजिन,सब डिविजिन के मामलों की जांच करेगी।




