कालाअम्ब में ...देख पुलिस को फेंका लिफाफा, 458 ग्राम गाँजा पकड़ा: आरोपी हिरासत में..

अक्स न्यूज लाइन नाहन 30 जुलाई :
कालाअम्ब औद्योगिक क्षेत्र में कालाअम्ब तिलोक पुर सड़क मार्ग पर पुलिस नाका देख कर एक नशा तस्कर जोकि पैदल ही जा रहा था ने अपने हाथ में लिया काले रंग के लिफाफे को फेंक कर मोके से फरार होने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने आरोपी तस्कर की धर दबोचा। आरोपी के लिफाफे से 458 ग्राम गांजा बरामद किया गया।
जिले के एसपी एनएस नेगी ने बताया कि पुलिस टीम रात करीब 09.47 बजे को खैरी गांव जोहडो IIT COLLAGE जोहडो मे नाका लगाकर ट्रैफिक चैकिगं कर रही थी इसी दौरान एक व्यक्ति पैदल कालाआम्ब की तरफ आ रहा था, जिसने अपने हाथ में काले रंग का लिफाफा उठा रखा था। जिसने पुलिस को देख कर वह लिफाफा वहीं फैंक दिया व भागने की कोशिश करने लगा
एसपी ने बताया कि पुलिस ने शक होने पर आरोपी को काबू किया। पूछताछ से अपना नाम उपेन्द्र राम पुत्र श्री बाबु लाल राम उम्र 40 साल निवासी गांव भगवानपुर बैरियर थाना वजिला शिवहर बिहार बताया जो मौजूदा में गांव झिडिवाला हरियाणा का रहने वाला है। एसपी ने बताया कि पुलिस ने जब फेंके गये लिफाफे को चैक किया गया तो उसमें 458 ग्राम गाँजा पाया गया।आरोपी के खिलाफ ND&PS ACT के तहत पुलिस थाना काला आम में मामला दर्ज किया गया है। मामले में आगामी जांच जारी है।