खनन माफिया पर चला पुलिस का चाबुक: बीती रात पांवटा- कालाअम्ब में 18 डंपर कब्जे में लिए...

अक्स न्यूज लाइन नाहन 27 जुलाई :
ज़िला सिरमौर पुलिस ने शनिवार को बीती रात खनन माफिया के पर बड़ी कारवाई करते हुए पांवटा साहिब व कालाअम्ब क्षेत्र में अवैध खनन में शामिल 18 डंपरों को कब्जे में ले लिया। अवैध खनन पर पुलिस ने यह एक्शन अवैध खनन करने वाले माफिया के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के तहत किया है।
जानकारी के अनुसार जिले के एएसपी योगेश रोल्टा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शनिवार बीती रात 11 बजे से रविवार तड़के 3: 30 बजे तक पांवटा, तारुवाला व कालाअम्ब में हाइवे पर डंपरों पर शिकंजा कसा।
एएसपी योगेश रोल्टा ने बताया कि 18 डम्परों के चालान काट कर कब्जे में लिया गया है। उन्होंने बताया कि पांवटा में 10 , पुरुवाला में 4 कालाअम्ब में 4 डंपरों की टीम ने चेकिंग औऱ कब्जे लिया है।