नाहन: निजी बस गहरी खाई में गिरी 12 की मौत, 35 गंभीर घायल
अक्स न्यूज लाइन नाहन 09 जनवरी :
शक्रवार दोपहर सिरमौर जिले हरीपुरधार में एक निजी बस के बेक़ाबू होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस दर्दनाक हादसे में 12 यात्रियों को ही मौत हो गई जबकि 35 यात्रियों के घायल होने का सूचना मिली है।
एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने पुष्टि करते हुए बताया कि हादसे में अभी तक 8 लोगों की मौके पर मौत हुई है है सभी अन्य घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे को लेकर एफआईआर दर्ज की जा रही है।
जानकारी के अनुसार, 'जीत कोच' की निजी बस कुपवी से शिमला जा रही थी। दोपहर करीब 3 बजे, जैसे ही बस हरिपुरधार बाजार से शिमला की तरफ रवाना हुई, महज 100-200 मीटर की दूरी पर चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया। देखते ही देखते बस सड़क से नीचे लुढ़कते हुए गहरी खाई में जा गिरी।
फिलहाल 12 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, एसपी एन.एस. नेगी खुद मौके के लिए रवाना हो गए हैं।
पुलिस दुर्घटना के सही कारणों की जांच में लगी है। हादसे में मरने वालों लोगों शिनाख्त की जा रही है।




