ई-केवाईसी और बेसिक सेफ्टी चैक करवाएं गैस उपभोक्ता
संजीव डढवाल ने बताया कि यह बेसिक सेफ्टी चैक निशुल्क किया जा रहा है। इस दौरान गैस की सुरक्षा पाइप 150 रुपये मंे दी जा रही है। उन्होंने बताया कि ई-केवाईसी और बेसिक सेफ्टी चैक न करवाने वाले उपभोक्ताओं के गैस कनेक्शन बंद हो सकते हैं।




