नाहन:बनकला चौक पर जुए के पैसे कर रहा था इक्कठे,नाहन निवासी पकड़ा....
अक्स न्यूज लाइन नाहन 04 जनवरी :
विधानसभा क्षेत्र के बनकला के चौक पर जुए के नाम पर पैसे जमा कर रहे नाहन के मोहल्ला गोबिंदगढ़ को हिरासत में लिया गया है। आरोपी के कब्जे से 1110।रुपये की करंसी व सट्टे की पर्चियां बरामद की गई।
जिले के एसपी एनएस नेगी ने बताया कि पुलिस ने बनकला चौक पर अजीत सिंह को जुआ के पैसे इकठ्ठा करते हुए पकड़ा है।
एसपी ने बताया कि आरोपी अजीत सिंह निवासी मोहल्ला गोविन्द गढ़ तहसील व थाना नाहन जिला सिरमौर के पास से ₹1110 नकद, एक पर्ची और एक पेन बरामद किया गया है।
आरोपी के खिलाफ कि पुलिस थाना सदर नाहन में धारा 13(A)-3-67 Gambling Act में अभियोग दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।




