96 नशीले कैपसूल,36 बोतलें शराब पकड़ी: पुलिस ने धरे 3 आरोपी...शम्भूवाला में चौहान फास्ट फूड ढाबे से दो दर्जन बोतलें बरामद..

अक्स न्यूज लाइन नाहन 4 अगस्त :
सिरमौर पुलिस के नशा तस्करी के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के दौरान पिछले 24 घण्टे में तीन अलग अलग मामलों में 96 नशीले कैपसूल व 36 बोतलें शराब बरामद की है। इन मामलों पुलिस ने 3 आरोपियों के मामले दर्ज किए है।
जिले के एसपी एनएस नेगी ने बताया कि पुलिस थाना पुरुवाला की पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मौका गोज्जर क्षेत्र में आरोपी चमन लाल पुत्र निवासी गांव डाण्डा पागर डाकघर राजपुर तहसील पांवटा साहिब जिला सिरमौर के कब्जा से 96 नशीले कैपसूल पकड़े है। पुलिस थाना पुरुवाला में आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
एसपी ने बताया कि पुलिस थाना राजगढ़ की टीम ने सनौरा, गिरीपुल के नजदीक मै. मलेट ब्रदर्स यशवन्त नगर टायर पेंचर की दुकान पहुंची तो सामने ठेके की तरफ से सनौरा की तरफ को एक व्यक्ति अपने कंधे पर एक गत्ता पेटी उठाये हुए आ रहा था। एसपी ने बताया कि मामले में आरोपी अरुण कुमार निवासी गाँव तीर गनोह डा. हाब्बन तहसील राजगढ जिला सिरमौर हि0प्र0 बतलाया । जिसकी उपरोक्त उठाई गई पेटी को चैक किया गया तो उसमे 12बोतले देसी शराब बरामद की गई। आरोपी कोई लाईसेन्स व परमिट पेश पुलिस न कर सका। आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना राजगढ़ में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
एसपी ने बताया कि पुलिस थाना नाहन की टीम गश्त को सूचना मिली कि शम्भूवाला में चौहान फास्ट फूड ढाबे वाला भरत सिंह पुत्र श्री गोपीचन्द निवासी गांव कून डा. शम्भूवाला शराब खरीदने व बेचने का धंधा करता है। अगर इसी समय रेड की जाये तो भारी मात्रा मे शराब मिल हो सकती है। एसपी ने बताया कि सूचना विश्वसनीय थी जिसपर तुरन्त उपरोक्त ढाबा की तलाशी ली गई जो दौरान भरत सिंह के ढाबा के अन्दर 24 बोतलें देशी शराब की बरामद हुई।आरोपी ढाबा मालिक देशी शराब का कोई परमिट या लाईसैंस पेश नही कर सका।