अक्स न्यूज लाइन कुल्लू, 12 जनवरी :
सैनिक लीग कुल्लू और लाहुल स्पीति ने पूर्व सैनिक दिवस (वेटरन्स डे) का आयोजन किया । इस अवसर पर जिला प्रशासन के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम में वयोवृद्ध पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया गया तथा देश की रक्षा में उनके अमूल्य योगदान को याद किया गया। कार्यक्रम में सहायक आयुक्त जयबन्ती ठाकुर नें मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने कहा कि कुल्लू जिले के पूर्व सैनिकों ने भारतीय थल सेना, नौसेना एवं वायु सेना में सेवाएं देकर राष्ट्र की सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उनका साहस, अनुशासन एवं देशभक्ति आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत है।
उन्होंने कहा कि सैनिक घर-परिवार से दूर रहकर देश के नागरिकों की सुरक्षा हेतु दिन-रात तत्पर रहते हैं। उन्होंने पूर्व सैनिकों से आह्वान किया कि वे प्रशासन के साथ मिलकर युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखने हेतु कार्य करें। इसके लिए रक्तदान शिविर, खेलकूद तथा अन्य सामाजिक गतिविधियों में पूर्व सैनिकों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने पूर्व सैनिकों की समस्याओं के समाधान हेतु जिला प्रशासन की ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन भी दिया। कार्यक्रम में पूर्व सैनिकों से जुड़ी कल्याणकारी योजनाओं, पेंशन, स्वास्थ्य सुविधाओं एवं पुनर्वास से संबंधित विषयों पर भी विस्तृत चर्चा की गई।
पूर्व सैनिक लीग के अध्यक्ष ब्रिगेडियर टी.एस. ठाकुर ने पूर्व सैनिकों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार सेना में रहते हुए उन्होंने दिन-रात देश सेवा की, उसी प्रकार सेवानिवृत्ति के पश्चात समाज कल्याण के लिए भी निरंतर कार्य करना चाहिए। उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि पूर्व सैनिक लीग के पास पूर्व में बैठक के लिए उचित व्यवस्था नहीं थी, किंतु जिला प्रशासन द्वारा सदैव सम्मान दिए जाने के फलस्वरूप आज लीग को अपना कार्यालय उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष यह दिवस 14 जनवरी को मनाया जाता है, परंतु इस वर्ष मकर संक्रांति के अवसर पर 14 जनवरी होने के कारण पूर्व सैनिकों की सहमति से इसे 12 जनवरी को मनाया गया।
कार्यक्रम में सैनिक लीग से संबंधित पूर्व सैनिक, प्रशासनिक अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।