जसवंत सिंह पटियाल को दी श्रद्धांजलि

जसवंत सिंह पटियाल को दी श्रद्धांजलि

अक्स न्यूज लाइन हमीरपुर 31 दिसंबर : 

 मुख्यमंत्री के प्रेस सचिव अरुण पटियाल के पिता जसवंत सिंह पटियाल का बुधवार तड़के उनके पैतृक गांव लाहलड़ी में स्वर्गवास हो गया। हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड से अतिरिक्त अधीक्षण अभियंता के पद से सेवानिवृत्त हुए 77 वर्षीय जसवंत सिंह पटियाल पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे।


 बुधवार दोपहर को हथली खड्ड के मोक्षधाम में दिवंगत जसवंत सिंह पटियाल का अंतिम संस्कार कर दिया गया। अरुण पटियाल ने दिवंगत पिता की चिता को मुखाग्नि दी।


 सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक राजीव कुमार, मुख्यमंत्री के मीडिया कॉर्डिनेटर यशपाल शर्मा, राज्य एवं जिला स्तर के कई वरिष्ठ पत्रकार और हमीरपुर के कई गणमान्य नागरिक भी इस अवसर पर उपस्थित रहे। उन्होंने जसवंत सिंह पटियाल को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।