शिलाई : रेस्टोरेंट में खेल रहे थे जुआ: 8 आरोपी दबोचे, 92000 हजार की करंसी पकड़ी..
अक्स न्यूज लाइन पांवटा साहिब 3 अगस्त :
शिलाई बाजार में एक रेस्टोरेंट में जुआ खेलने वालों परएसआईयू टीम नाहन ने मिली गुप्त सूचना के आधार पर अचानक दबिश दी। इस कारवाई में टीम ने 92,340 रुपये की करंसी ताश के पत्ते बरामद किए है। पुलिस टीम ने 8-9 आरोपियों को।हिरासत में ले लिया है।
जिले के एसपी एनएस नेगी ने बताया कि पुलिस टीम जब गश्त के दौरान कफौटा बाजार मौजूद मे मौजूद थी को सूचना मिली कि Roxy Restaurant near Moon Hotel Main Bazaar Shillai Distt. Sirmour HP का मालिक अपने Restaurant में बने कमरों में जुआ खिलवाने का काम कर रहा है । एसपी ने बताया कि दौरान के होटल के कमरा में 8-9 व्यक्ति कर जुआ खेलते पाये गए। तलाशी के दौरान इनके कब्जे से ताश के कुल 52 पत्ते व 92,340 रुपये की करंसी बरामद की है। एसपी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना शिलाई में जुआ अधिनियम के मामला दर्ज किया गया है।




