नाहन: 5.21 ग्राम चिट्टा पकड़ा, गांव टिम्बी अश्याडी का आरोपी धरा...

नाहन: 5.21 ग्राम चिट्टा पकड़ा, गांव  टिम्बी अश्याडी का आरोपी धरा...

अक्स न्यूज लाइन नाहन 17 जनवरी : 
 पांवटा ब्लॉक में पुरुवाला पुलिस स्टेशन की एसआईयू टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर अश्याडी टिंबी ,शिलाई निवासी के कब्जे से 5.21 ग्राम चिट्टा बरामद किया है।आरोपी के कब्जे से नशीले पदार्थ प्रयोग करने वाला फॉलय पेपर भी मिला है।
एसपी एसएस नेगी ने बताया कि जिला सिरमौर पुलिस की SIU टीम ने पुरुवाला स्टेशन के तहत एक व्यक्ति को नशीले पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान पंकज कुमार उर्फ पंकू पुत्र स्व0 श्री सुरेन्द्र सिंह, निवासी गांव टिम्बी अशयाड़ी, डाकघर टिम्बी, तहसील शिलाई, जिला सिरमौर, हि0प्र0, के रूप में हुई है।

एसपी ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा गश्त के दौरान पंकज कुमार के कब्जे से 5.21 ग्राम चिट्टा/समैक बरामद किया गया। आरोपी के पास से नशीले पदार्थ के साथ प्रयोग किए गए फॉयल पेपर भी बरामद हुए हैं। 
आरोपी के खिलाफ  पुलिस थाना पुरुवाला में धारा 21, ND&PS Act  में अभियोग पंजीकृत किया गया है। आरोपी को पुलिस रिमांड के लिए अदालत में पेश किया जा रहा है।