नाहन: यहां स्मैक की तस्करी में लगे भाई-बहन दबोचे,14 ग्राम स्मेक पकड़ी..

नाहन: यहां स्मैक की तस्करी में लगे भाई-बहन दबोचे,14 ग्राम स्मेक पकड़ी..

अक्स न्यूज लाइन शिमला  12 अक्तूबर  : 

पांवटा ब्लॉक में नशीले पदार्थों की तस्करी में एक भाई-बहन को  माजरा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दबोचते हुए आरोपियों के  कब्जे 14 ग्राम स्मेक बरामद की है।

पांवटा के डीएसपी मानवेन्द्र ठाकुर ने बताया कि पुलिस थाना माजरा की टीम को गुप्त सूचना मिली कि   फुरकना पत्नी अदरीस निवासी भगवानपुर डा पुरुवाला अपने भाई आसिफ पुत्र समीम निवासी खिजराबाद हरियाणा के साथ काशीपुर में किराए के मकान  में मादक पदार्थ की तस्करी का धंधा करते है। 

डीएसपी ने बताया कि सूचना के आधार पर पर पुलिस टीम ने दबिश देकर  किराए कमरे से 14 ग्राम स्मैक बरामद की है।  दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के मामला दर्ज कर दिया गया है। मामले में जांच जारी है।