उपायुक्त ने किया ईवीएम, वीवीपैट का त्रैमासिक निरीक्षण
निरीक्षण प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित करने हेतु मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों की उपस्थिति आवश्यक होती है। इसी क्रम में निरीक्षण के समय भारतीय जनता पार्टी एवं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रतिनिधि मौके पर उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त एसडीएम ऊना, नायब तहसीलदार (निर्वाचन) तथा जिला अग्निशमन अधिकारी भी निरीक्षण के दौरान उपस्थित रहे।
निरीक्षण के दौरान वेयरहाउस की सुरक्षा व्यवस्था, सीलिंग प्रक्रिया, लॉग बुक तथा अभिलेखों की गहन जांच की गई। संपूर्ण निरीक्षण प्रक्रिया भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार शांतिपूर्ण, पारदर्शी एवं संतोषजनक ढंग से सम्पन्न हुई।




