नाहन: एचआरटीसी बस में दुगना के ट्रांसपोर्टर को नशीला पदार्थ सुंघाया, बेहोश कर लुटे लाखों, पुलिस को शिकायत..

नाहन: एचआरटीसी बस में दुगना के ट्रांसपोर्टर को नशीला पदार्थ सुंघाया, बेहोश कर लुटे लाखों, पुलिस को शिकायत..

अक्स न्यूज लाइन नाहन  08 जनवरी : 
दिल्ली से पांवटा साहिब आ रही एचआरटीसी बस मेंअज्ञात शातिरों द्वारा जिला सिरमौर के शिलाई ब्लॉक के दुगना गांव निवासी बलबीर सिंह पुंडीर को नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर लाखों रुपये व अन्य कीमती सामान लेकर।फरार हो जाने का सनसनीखेज मामला पेश आया है। पुलिस शिकायत के आधार पर जांच में जुटी है। अभी मामले में शिकायत कर्ता के बयान दर्ज होना बाकी है जिसके बाद पुलिस एफआईआर दर्ज करेगी।

 जानकारी के  बस स्टाफ ने नशे मे सोचकर बलबीर सिंह पेशे से किसान व ट्रांसपोर्टर को नशे में सोच कर रात 10:00 बजे बस स्टैंड पर उतार दिया। ठंड में किसान सुबह 6:00 बजे तक बेहोशी पड़ा रहा। परिजनों को पता चला तो उसके बाद सिविल अस्पतालपांवटा में दाखिल कराया गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की।

 जिले के एसपी एनएस नेगी ने बताया कि जिस किसान से सम्बंधित यह मामला है उसको बाद में इलाज के लिए चंडीगढ़ ले जाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार बलबीर सिंह अभी बताने की हालात में नही है।
एसपी ने बताया कि जिस व्यक्ति ने बीती रात पुलिस स्टेशन पांवटा में इस मामले की सूचना दी थी अब पुलिस ने बुलाया है बयान कलम बन्द होने के बाद आज एफआईआर दर्ज कर दी जायेगी।