नाहन: नशीली दवाओं का तस्कर पकड़ा,22 तक पुलिस रिमांड में,कालाअम्ब में एफआईआर दर्ज. 72 कैप्सूल कब्जे में...
अक्स न्यूज लाइन नाहन 19 दिसम्बर :
कालाअम्ब पुलिस स्टेशन की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर हरियाणा निवासी एक नशे के तस्कर को उस वक्त धर दबोचा जब वह मोगीनन्द से कालाअम्ब की तरफ कार से आ रहा था। पुलिस ने कार से नशीली दवा बरामद की है। आरोपी को अदालत ने 22 दिसम्बर तक पुलिस रिमांड में रखने के आदेश जारी किए हैं।
एसपी सिरमौर एनएस।नेगी ने बताया कि SIU नाहन जिला सिरमौर की पुलिस टीम गश्त को कालाअम्ब सब्जी मण्डी के पास सूचना मिली कि रवि कुमार पुत्र श्री शेर सिंह निवासी गांव कालाआम्ब, आफिसर क्लोनी डेरा, तहसील नारायणगढ़, जिला अम्बाला, हरियाणा का रहने वाला है । जो काफी समय से नशीले कैप्सूल व नशीली दवाईयां बेचने का धंधा मोगीनन्द व कालाआम्ब में करता है।
एसपी ने बताया कि आरोपी अपनी गाड़ी नम्बर HR04L-6828 GRAND VITARA में मोगीनन्द से कालाआम्ब की तरफ किसी को नशीली दवाईयां सप्लाई करने जा रहा हैं ।
नेगी ने बताया कि पुलिस टीम ने तुरंत कार्यवाही करते हुए तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से 02 नशीली शीशियाँ,सहित कुल 03 स्ट्रिप्स में कुल 72 नशीले कैप्सूल बरामद करने मे सफलता प्राप्त की है ।
आरोपी रवि कुमार को गिरफ्तार करके पुलिस थाना काला अम्ब में एनडीपीएस एक्ट में एफआईआर दर्ज की गई है।
ND&PS Act के तहत मुक़दमा दर्ज कर आरोपी को आज दिनांक 19/12/25 को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे दिनांक 22/12/25 तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है । मामले में आगामी अन्वेषण जारी है ।




