नशे के सौदागरों के खिलाफ सिरमौर पुलिस का बड़ा एक्शन: एसपी ने किया खुलासा... दो मामलों में मुजरिमों की 70,70,702.29 रुपये की नकदी व 95,00,485.85 रुपये कीअवैध सम्पत्ती हुई सीज....

नशे के सौदागरों के खिलाफ सिरमौर पुलिस का बड़ा एक्शन: एसपी ने किया खुलासा... दो मामलों में मुजरिमों की 70,70,702.29 रुपये की नकदी व 95,00,485.85 रुपये कीअवैध सम्पत्ती हुई सीज....

अक्स न्यूज लाइन नाहन 30 जून :

 जिले के एसपी एनएस नेगी ने बताया कि जिला सिरमौर, पुलिस द्वारा नशे के सौदागरों की धर पकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया गया है । इस अभियान के अन्तर्गत जिला सिरमौर पुलिस द्वारा गत दिनों में नशे के सौदागरों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करते हुए, नशे के बड़े- 2 तस्करों को सलाखों के पीछे पहुंचाने में अपार सफलता प्राप्त की है । जिनमे पुलिस द्वारा व्यावसायिक मात्रा में नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले अपराधियों को गिरफ्त में लिया गया हैं ।
 

एसपी ने बताया कि दिनांक 22-02-2024 को जिला सिरमौर की SIU पुलिस टीम को गुप्त सूत्रों से सुचना प्राप्त हुई थी कि दो व्यक्तियों जिनमे शोएब खान पुत्र सलीम खान व सकीब शाह पुत्र सोनू शाह निवासीगण जीवनगढ़, डाकघर अम्बादी, तहसील निकास नगर , उतराखंड केरहने वाले है जो की विकासनगर से महरुवाला की तरफ आ रहे है तथा इलाका मे चिट्टा/ हेरोइन, बेचने का कार्य करते है, उक्त गुप्त सुचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए भूड़डी रोड, वाईफ़्रीकेशन महरुवाला सड़क पर एक मोटर साईकिल न0 UK 16C-2210 को रोक कर नियमानुसार तलाशी ली गई तलाशी के दौरान पुलिस टीम ने उक्त दोनों मोटर साईकिल सवार व्यक्तियों के कब्जे से 323gm चिट्टा/ हेरोइन  बरामद करने में सफलता प्राप्त की थी ।
 

एसपी ने बताया कि उपर्युक्त तथ्यों के आधार पर उपरोक्त दोनों व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस थाना पुरुवाला में अभियोग संख्या 38/25 दिनांक 22/02/25 , नारकोटिक्स ड्रग्स, साइकोट्रोपिक सब्सटेंस अधिनियम के अंतर्गत पंजीकृत कर संलिप्त आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था ।

मामले की गंभीरता को देखते हुए व नशे के तस्करों/सौदागरों का उन्मूलन करने के लिए तथा तस्करों की तह तक पहुंचने के लिए अधोहस्ताक्षरी के द्वारा एक विशेष वित्तीय अन्वेषण टीम उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय रमाकांत ठाकुर की देखरेख में गठन किया गया था जिनकों कि इस अभियोग के सन्दर्भ में स्वापक औषधि व मनःप्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985 के अध्याय V A के प्रावधानों के तहत वित्तीय अन्वेषण करने के ऩिर्देश दिए गए थे । 

नेगी ने बताया कि पुलिस टीम के द्वारा वित्तीय अन्वेषण पूर्ण करने के उपरान्त सम्बन्धित आरोपीगण के अतिरिक्त नातेदारों एवं सम्बन्धियों जिनमे 1. शमशादा पत्नी सलीम खान, 2. कौशर पुत्र सलीम खान, 3. आसामीन पत्नी कौशर, 4. शबनम पुत्री सलीम खान सभी निवासीगणजीवनगढ़, डाकघर अम्बादी, तहसील निकास नगर उतराखंड की अवैध सम्पत्ती को सीज/फ्रीज करके अपने आदेशों को आवश्यक स्वीकृति हेतु, सक्षम प्राधिकारी (Competent Authority) व प्रशासक, तस्कर एवं विदेशी मुद्रा छत्रसाधक (सम्पत्ती सम्पहरण), अधिनियम, 1976 एवंस्वापक औषधि व मनःप्रभावी पदार्थ अधिनियम, 1985 एवं न्यायनिर्णायक प्राधिकारी, वेनामी संपत्ति लेनदेन निषेध अधिनियम -1988 नई दिल्ली को भेज गया था ।

 एसपी ने बताया कि सक्षम प्राधिकारी के द्वारा सम्बन्धित आरोपीगण/नातेदारों एवं सम्बन्धियों की अवैध सम्पत्ती कुल कीमत ₹54,08,791.37 को सीज/फ्रीज करने के सन्दर्भ में अपनी स्वीकृति प्रदान की है ।
 एसपी ने बताया कि जिला सिरमौर, पुलिस द्वारा दो अलग-2 मामलों में वित्तीय अन्वेषण के तहत अपराधियों की कुल 95,00,485.85 रुपये की व 70,70,702.29 रुपये की नकदी/ अवैध सम्पत्ती सक्षम प्राधिकारी के द्वारा सीज/फ्रीज की है । जिला सिरमौर, पुलिस द्वारा अभी तक कुल तीन मामलों मे 2,19,79,979.51 रुपये की नकदी/ अवैध सम्पत्ती सक्षमप्राधिकारी के द्वारा सीज/फ्रीज करने मे सफलता प्राप्त की है
 

एसपी ने बताया कि अभियान के अन्तर्गत जो आरोपीगण पकड़े जाने के बावजुद बार-बार नशे के कारोबार में संलिप्त पाए गए हैं के विरुद्ध जिला सिरमौर पुलिस द्वारा PIT ND&PS Act (Prevention of Illicit Traffic in Narcotic Drug and Phychotropic Substances Act) के अन्तर्गत कार्यवाही अमल में लाई गई है । 

जिस कड़ी में अब तक चार व्यक्तियों 1. संजय कुमार उर्फ संजु पुत्र श्री मंगत राम निवासी मकान नं0 304, वार्ड नं0 10 देवी नगर, तहसील पाँवटा साहिब , जिला सिरमौर , 2. बब्ली उर्फ बेबी पत्नी सुरेश कुमार निवासी गाँव सलानी, डाकघर सैनवाला तहसील नाहन जिला सिरमौर , 3. शोकत आली पुत्र शेर मोहम्मद निवासी मिसरवाला , तहसील पाँवटा साहिब , जिला सिरमौर, 4. सुरेश कुमार पुत्र हंस राज निवासी गाँव सलानी, डाकघर सैनवाला तहसील नाहन जिला सिरमौर के विरुद्ध नियमामनुसार रिपोर्ट तैयार करके उचित माद्यम से सचिव (गृह), हिमाचल प्रदेश सरकार को प्रेषित की गई थी। उपरोक्त व्यक्तियों के प्रधिकृत अधिकारी से Detention के आदेश प्राप्त करने में सफलता प्राप्त की गई । 

नेगी ने बताया कि  चारों आरोपीगण को Detain करके 03 माह के लिए आदर्श केन्द्रीय कारागार नाहन भेजा जा चुका है । भविष्य मे भी जिला सिरमौर पुलिस नशे के कारोबार को ध्वस्त करने की लिए कृत संकल्प है ।