नाहन की जांबिया गली कच्चा टैंक में चल रहा था शराब बेचने का अवैध धंधा..धरा गया आरोपी..4 मामलों में 35 बोतलें व 14 लीटर अवैध शराब पकड़ीं..
अक्स न्यूज लाइन नाहन 15 सितम्बर :
जिला सिरमौर पुलिस के नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत नाहन समेत 3 अन्य मामलों में कुल 35 बोतलें व 14 लीटर अवैध शराब पकड़ीं है। नशे का कारोबार करने वाले लोगों में पांवटा क्षेत्र की एक महिला भी शामिल हैं।
जिले के एसपी एनएस नेगी ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज करके उन्हे हिरासत में लिया गया है।
एसपी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि मोहम्मद मेहताब निवासी मकान न० 3246/10, जांबियां गली
कच्चा टैंक नाहन, जिला सिरमौर, शराब बेचने का अवैध धन्धा करता है।
एसपी ने बताया कि पुलिस टीम ने तलाशी के दौरान आरोपो मोहम्मद मेहताब के कब्जे से कुल 09 बोतलें देशी शराब बरामद की। आरोपी के खिलाफ पुलिस स्टेशन नाहन में मामला दर्ज किया गया है।
एक अन्य मामले में पुलिस चौकी पझौता की प टीम गश्त के दौरान जब इलाका वन्दोल में मौजूद थी तो पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि सुरेश कुमार मीट शॉप वाला नोहरी मुख्य सडक के साथ शराब बेचने का धन्धा करता हैं। जिस पर पुलिस टीम ने तलाशी के दौरान उक्त व्यक्ति सुरेश कुमार के कब्जे से कुल 12 बोतलें देशी शराब बरामद की गई।
एसपी ने बताया कि पुलिस थाना राजगढ़ की पुलिस टीम गश्त के दौरान जब यज्ञवन्त नगर तथा पझौता जघेड बाजार में मौजूद थी तो पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि भगवती भोजनालय का संचालक कृष्ण कुमार गांव ज्ञान कोट, डा० भुज्जल, तह० राजमल, जिला सिरमौर अपने ढाबा स्थित जघेड में अवैध शराब बेचने का धन्धा करता है। पुलिस टीम ने तलाशी के दौरान उक्त व्यक्ति कृष्ण कुमार के कब्जे से कुल 14 बोतलें देशी शराब बरामद की है।
एक अन्य मामले में पुलिस थाना पुरुवाला की टीम गश्त के दौरान जब निहालगढ़ में मौजूद थी तो पुलिस को मुप्त सूचना मिली कि एक महिला मीरा देवी निवासी गांव निहालगढ़ तह० पांवटा साहिब जिला सिरमौर अवैध शराब बेचने का धन्धा करती है। जिस पर पुलिस टीम ने तलाशी के दौरान उक्त आरोपीया मीरा देवी के कब्जे से कुल 14 लीटर नाजायज शराब बरामद कर के हिरासत में लिवा गया है।




