नाहन: नगर परिषद मतदाता सूचियों में, पंचायत के वोटरों को शामिल करने का आरोप, बीजेपी ने प्रशासनिक अधिकारियों पर दबाव का आरोप लगाया...

नाहन: नगर परिषद मतदाता सूचियों में, पंचायत के वोटरों को शामिल करने का आरोप, बीजेपी ने प्रशासनिक अधिकारियों पर दबाव का आरोप लगाया...

अक्स न्यूज लाइन नाहन  28 अक्तूबर  :  

 बीजेपी ने  नाहन नगर परिषद चुनाव को लेकर बनाई जा रही मतदाता सूचियों के मामले में गंभीर सवाल उठाए हैं। बीजेपी ने  प्रशासनिक अधिकारी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि अधिकारी सरकार के दबाव में काम कर रहे है।
वार्ड नं 3 के बीजेपी पार्षद विक्रम वर्मा ने आरोप लगाया कि मतदाता सूचियों में ‘फर्जी’ और ‘दोहरी’ प्रविष्टियां करके नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है।

मीडिया से रूबरू हुए  भाजपा पार्षद ने  कहा कि  नगर परिषद चुनाव के लिए तैयार हो रही मतदाता सूची में ऐसे मतदाताओं को शामिल किया जा रहा है, जिनके नाम पहले से ही संबंधित पंचायतों की मतदाता सूची में दर्ज हैं। उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति का नाम दो अलग-अलग मतदाता सूचियों में शामिल करना न्यायसंगत नहीं है।
 

नाहन नगर परिषद में अब तक करीब 1000 ऐसे मतदाताओं के नाम जोड़े जा चुके हैं। अकेले उनके वार्ड नंबर 2 में ही लगभग 200 ऐसे मतदाता शामिल किए गए हैं। नियमों का हवाला देते हुए कहा कि पहले ऐसे मतदाताओं के नाम पंचायत की मतदाता सूची से काटे जाने चाहिए, और उसके बाद ही उन्हें नगर परिषद की सूची में शामिल किया जा सकता है।

वर्मा ने  आरोप लगाया कि राज्य सरकार को इन स्थानीय चुनावों में लगातार हार का डर सता रहा है, जिसके चलते प्रशासनिक अधिकारी दबाव में आकर कथित तौर पर कांग्रेस समर्थित लोगों के पक्ष में काम कर रहे हैं।

विक्रम वर्मा ने ऐलान किया कि  अनियमितता पर तुरंत विचार नहीं किया गया तो भाजपा विरोध प्रदर्शन करेगी।