पुलिस ने पकड़ी 234 ग्राम चरस, आरोपी धरा

पुलिस ने पकड़ी 234 ग्राम चरस, आरोपी धरा

अक्स न्यूज लाइन नाहन,16 जनवरी :
पांवटा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नशीले पदार्थों की तस्करी में लगे एक व्यक्ति से 234 ग्राम चरस  बरामद की है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है।

डीएसपी मानवेन्द्र सिंह ठाकुर ने बताया कि आरोपी दीप चंद पुत्र सुन्दर सिंह निवासी गांव पुरला डा कोडगा, तहसील कमरुउ शिलाई के कब्जे से नजदीक शिव मंदिर नारीवाला में 234 ग्राम चरस बरामद की है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर किया गया है।