नाहन: खनन के मलबे से प्रभावित बन्नौर गांव का डीसी ने लिया जायजा, ग्रामीणों की शिकायत पर हुआ एक्शन....

नाहन: खनन के मलबे से प्रभावित बन्नौर गांव का डीसी ने लिया जायजा, ग्रामीणों की शिकायत पर हुआ एक्शन....


अक्स न्यूज लाइन नाहन 13 जनवरी :

 डीसी सिरमौर प्रियंका वर्मा ने मंगलवार को शिलाई ब्लॉक के खनन से प्रभावित हुए बन्नौर गांव का  जायज़ा लिया। ग्रामीणों की लगातार शिकायत मिलने के बाद डीसी खुद मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को हो रही परेशानी को दूर करने के लिए सीधा एक्शन लिया।

जानकारी के अनुसार गांव की ऊपर की तरफ लाइम स्टोन की माइन से खनन के दौरान जब भारी मलबा निकाला। मलबे का एक हिस्सा गांव को जाने वाली सड़क पर गिर गया था इस मलबे ने गांव की वाटर सप्लाई की पाईप लाइन को भी ध्वस्त कर दिया था। इसके कारण ग्रामीण भारी परेशानी उठा रहे हैं।

आरोप है कि इस मामले में माईन ओनर अनदेखी बरत रहा था। जिसकी शिकायतें लम्बे अरसे से जिला प्रशासन को मिल रही थी।

डीसी प्रियंका वर्मा ने अक्स न्यूज लाइन को बताया कि बन्नौर गांव के लोगों को शिकायत पर आज दौरा किया गया है। उन्होंने बताया कि इससे पहले सम्बंधित विभागों ने अपने स्तर और रिपोर्ट ली है। एक जनवरी को माईन सेफ्टी कमेटी की टीम दौरा कर चुकी है।

टीम की रिपोर्ट का भी इंतजार है। लाइम स्टोन माइन के मालिक को भी मौके पर तलब किया गया था।  माइन मालिक से लिखवा कर लिया गया है कि वो तय समय में बन्द पड़ी सड़क व पाईप लाइन खोलेगा। अन्यथा एक्शन लिया जायेगा।