नाहन में ब्रह्मा बाबा स्मृति दिवस ब्रह्माकुमारीज़ केंद्र में श्रद्धा व शांति के साथ मनाया गया
अक्स न्यूज लाइन नाहन 19 जनवरी :
प्रजापिता ब्रह्मा बाबा का स्मृति दिवस ब्रह्माकुमारीज़ नाहन सेवाकेंद्र में श्रद्धा, शांति और आध्यात्मिक वातावरण के बीच मनाया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ब्रह्माकुमारीज़ बहनें, भाई एवं स्थानीय श्रद्धालु उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत राजयोग ध्यान से हुई, जिसमें सभी ने ब्रह्मा बाबा के जीवन से प्रेरणा लेते हुए आत्मिक शांति का अनुभव किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भ्राता विजय कुमार जी उपस्थित रहे उन्होंने कहा कि एक शक्ति मुझे चला रही है ऐसा मैं अनुभव करता हूँ,जिससे मै स्वयं के हर कर्म पर पूरा ध्यान रखता हूँ।
सेवाकेंद्र की संचालिका बी के रमा दीदी ने अपने संबोधन में कहा कि ब्रह्मा बाबा ने अपने त्याग, तपस्या और सादगीपूर्ण जीवन से पूरी मानवता को आध्यात्मिक मार्ग दिखाया। उन्होंने प्रेम, एकता और विश्व कल्याण का संदेश दिया, जो आज भी प्रासंगिक है।इस अवसर पर ब्रह्मा बाबा के जीवन, उनके कार्यों और ईश्वरीय सेवाओं पर प्रकाश डालते हुए विचार साझा किए गए।
बी के दीपशिखा दीदी ने बताया कि ब्रह्मा बाबा ने विश्व में राजयोग और आध्यात्मिक जागरूकता का अलख जगाया, जिससे लाखों लोगों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आया।कार्यक्रम के अंत में सभी ने विश्व शांति और मानव कल्याण के लिए शुभ भावनाएं व्यक्त कीं तथा ब्रह्मा बाबा की शिक्षाओं को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लिया। सभी ने ब्रह्मा बाबा को पुष्पांजलि व श्रद्धा सुमन अर्पित किए। कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं प्रेरणादायक वातावरण में संपन्न हुआ।




