नाहन: बिना परमिट 161 टीन बिरोजा पकड़ा, राजगढ़ पुलिस ने चालक समेत दो धरे.

नाहन: बिना परमिट 161 टीन बिरोजा पकड़ा, राजगढ़ पुलिस ने चालक समेत दो धरे.

अक्स न्यूज लाइन नाहन 18 दिसम्बर : 
राजगढ़  के यशवंत नगर में नाकेबंदी के दौरान की जा रही वाहनों की चेकिंग में पुलिस ने एक वाहन से बिना परमिट के ले जाये जा रहे 161 टीन बिरोज़ा कब्जे ले कर  गाड़ी में सवार चालक व उसके एक साथी को धर दबोचा है।
 जिले के एसपी एनएस नेगी ने बताया कि राजगढ़  की पुलिस टीम यशवंत नगर में बीती रात नाकाबंदी के  दौरान  सनौरा की तरफ से एक पिकअप गाडी आई तथा नाका से थोडा पीछे रुक गई शक होने पर वाहन के पास पहुँच कर पिक अप का नम्बर HP16A-4491 पाया गया।

एसपी ने बताया कि  गाडी के अंदर दो व्यक्ति बैठे थे जो पुछने पर चालक ने अपना नाम अनिल पुत्र श्री जीया लाल निवासी गांव बराड़ डा0 रडुघाटी तह0 राजगढ जिला सिरमौर व दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम जतिन पुत्र श्री क्ल्याण सिंह निवासी गांव शिलांजी डा0 रडुघाटी तह0 राजगढ जिला सिरमौर बतलाया।
एसपी ने बताया कि गाडी चालक को गाडी मे लोड समान के बारे पुछा तो दोनो घबरा गये व कोई संतोष जनक जवाब न दे सके । गाडी को चैक करने पर पिकअप के चालक अनिल से बरामदा 161 टीन बिरोजा को परिवहन करने बारे पास व परमिट मांगा गया तो चालक मौका पर  पास/परमिट पेश न कर सका । 

नेगी ने बताया कि वाहन न0 HP16A-4491 के चालक अनिल व उसके साथी जतिन के  विरूद्ध पुलिस थाना राजगढ़  में धारा 303(2),3(5) BNS व SEC 41,42 IF ACT के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर अन्वेषण जारी है ।