नाहन : मैत्रयी भारद्वाज ने एच ए एस परीक्षा में तहसीलदार का पद हासिल किया।

नाहन : मैत्रयी भारद्वाज ने एच ए एस परीक्षा में तहसीलदार का पद हासिल किया।

अक्स न्यूज लाइन नाहन 31 दिसम्बर :  रिपोर्ट: सुभाष शर्मा नाहन

सिरमौर जिला के धारटी धार क्षेत्र के काण्डों कांसर की मैत्रेई भारद्वाज ने एच ए एस परीक्षा में तहसीलदार का पद हासिल किया। मैत्रेई भारद्वाज की इस सफलता पर धारटी धार समेत पूरे जिला में खुशी की लहर है उनके माता-पिता ने मैत्रेई की सफलता का श्रेय उनकी कड़ी मेहनत तथा बड़े बुजुर्गो के आशिर्वाद को माना है। वह इसका पूरा श्रेय अपने बड़े भाईयों को भी देती हैं। उनकी इस उपलब्धि पर धारटी धार समेत उनके ननिहाल में भी हर्ष का माहौल है।उनकी बुजुर्ग नानी अपनी नाती की शानदार उपलब्धि पर बाग़ बाग़ है।

मैत्रेई भारद्वाज ने अपनी आरम्भिक शिक्षा डीएवी स्कूल नाहन से प्राप्त की तथा पांचवीं कक्षा के बाद जवाहर नवोदय विद्यालय नाहन में एक अनुशासित शिक्षा ग्रहण की। महाविद्यालय स्तर पर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नाहन बीएससी तक पढ़ाई करने के बाद इन्होंने हिमाचल प्रदेश की इस परीक्षा का रूख़ किया तथा दूसरे प्रयत्न में तहसीलदार का पद प्राप्त किया। उन्होंने यह परीक्षा बिना किसी कोचिंग के ही पास की है।

मैत्रेई भारद्वाज ने चैस तथा बास्केटबॉल चैंपियनशिप की राष्ट्रीय पर्व भी भाग लिया। मैत्रेई भारद्वाज के पिता श्री रमेश भारद्वाज पशु पालन विभाग से सेवानिवृत्त हुए हैं जबकि माता श्रीमती सुमन भारद्वाज गृहिणी हैं। मैत्रेई भारद्वाज के बड़े भाई सिद्धार्थ भारद्वाज वन विभाग में वनरक्षक हैं। भारद्वाज परिवार को इस शानदार उपलब्धि पर हार्दिक शुभकामनाएं। मैत्रेई भारद्वाज मेरी छोटी बहन की बेटी है। भगवान मैत्रेई भारद्वाज को निरन्तर सफल बनाएं