नाहन: 12 साल के मासूम की हाइड्रा के कुचलने से मौत, कमरऊ में प्रदर्शन जारी,पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर....

नाहन: 12 साल के मासूम की हाइड्रा के कुचलने से मौत, कमरऊ में प्रदर्शन जारी,पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर....

अक्स न्यूज लाइन नाहन  04 जनवरी : 

शिलाई ब्लॉक में नेशनल हाइवे 707 पर  कमररु में आज एक दर्दनाक हादसे में एक 12 साल के मासूम पार्थ  पुत्र सुरेश कुमार की हाइड्रा के पिछले टायर द्वारा कुचल दिये जाने के बाद अस्पताल में मौत हो गई। जिसके बाद गुस्साये ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। 

प्रदर्शन कारी आरोपी चालक के खिलाफ कड़ी कारवाई की मांग को जिला प्रशासन पुलिस व निर्माण कम्पनी के खिलाफ पिछले कई घण्टों से हाईवे पर डटे है और।प्रदर्शन जारी है।

एसडीएम शिलाई, डीसीपी पांवटा अन्य अधिकारी व भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर हालात को सामान्य बनाने में जुटे है। पुलिस मौके से फरार हुए हाइड्रा चालक की  तालाश में जुटी है।

जिले के एसपी एनएस नेगी ने बताया कि 12 साल के मासूम की इस हादसे में मौत हो गई है। हाइड्रा चालक के खिलाफ।एफआईआर दर्ज कर दी गई है। पुलिस जल्द आरोपी को दबोच लेगी। एसपी ने बताया कि नेशनल हाईवे पर ग्रामीणो का प्रदर्शन जारी है। स्थिति नियंत्रण में है। एसडीएम  डीएसपी मौके पर है।