नाहन: मेडिकल कॉलेज को लेकर कैबिनेट का फ़ैसला तुगलकी फरमान, विधायक नाकामियां छुपाने के लिए कर रहे हैं शोशेबाजी: विनय गुप्ता

नाहन: मेडिकल कॉलेज को लेकर कैबिनेट का फ़ैसला तुगलकी फरमान, विधायक नाकामियां छुपाने के लिए कर रहे हैं शोशेबाजी: विनय गुप्ता

अक्स न्यूज लाइन नाहन  26 अक्तूबर  :  
 राज्य बीजेपी प्रवक्ता विनय गुप्ता ने नाहन मेडिकल कॉलेज को लेकर कैबिनेट के फ़ैसले को तुगलकी फरमान करार देते हुए आरोप लगाया कि कांग्रेस विधायक अजय सोलंकी अपनी नाकामियां छुपाने के लिए मेडिकल कॉलेज के नाम पर कुछ न कुछ शोशेबाजी करते रहते है।
गुप्ता ने कहा कि केंद्र की मोदी जी की सरकार ने जिला सिरमौर के नाहन में मेडिकल कॉलेज की सौगात प्रदान की थी तथा 261 करोड़ की राशी इस कार्य हेतु स्वीकृत की थी। तत्कालीन हिमाचल प्रदेश की भाजपा सरकार में डॉ राजीव बिंदल जी की सक्रियता के चलते यह कार्य बड़े जोर-शोर से आरम्भ हो गया था, 120 बीघा भूमि डॉ यशवंत सिंह परमार मेडिकल कॉलेज के नाम पर स्थानांतरित कर दी गयी थी तथा सभी प्रकार की जीयरेंस ले ली गयी थी। तथा भवन निर्माण का कार्य तेज़ी से चल रहा था। जनता था की बगले 2 साल में यह कार्य पूरा हो जाएगा!

उन्होंने आरोप लगाया कि 2022 में हिमाचल प्रदेश में सुखविंदर सिंह सुखु की कांग्रेस की सरकार बनने के बाद निर्माण कार्य पूरी तरह बंद कर दिया गया? 3 साज से यह कार्य बंद है! एक ईंट भी इस 3 साल के दौरान इस सरकार के कार्यकाल में नहीं लगायी गयी!
पिछले कल हिमाचल की कैबिनेट ने अब इस मेडिकल कॉलेज को कहीं अन्य स्थान पर शिफ्ट करने का तुगलकी फरमान सुनाया; क्या पिछले 3 साल में सरकार निर्माणाधीन भवन का कार्य पूरा कर adminstrative ब्लॉक व opd इसमें चालू नहीं कर सकती थी। वर्तमान में OPD ब्लॉक में मरीजों की भारी दुर्दशा हो रही है।

गुप्ता ने कहा कि सरकार को 3 साल बाद मेडिकल कॉलेज शिफ्ट करने का ख्याल क्यों आया, पहले वर्ष में क्यों नहीं आवाः अब जब सरकार के केवल 2 साल बचे हैं तब सरकार भूमि चयन करेगी, फोरेस्ट क्लीयरेंस, MC। क्लीयरेंस, बजट प्रावधान व अन्य सभी पानी, बिजली, सड़क की सुविधाएं कैसे इस समय में पूरी करेगी केवल मात्र ये शोशा छोड़ने की बात की जा रही है ताकि जब 2 साल बाद चुनाव हों तो जनता मेडिकल कॉलेज के बारे में सवाल ना पूछ सके !

 में सरकार से पूछना चाहता हूँ की 261 करोड़ जो केंद्रे सरकार से मिला था वह कहां है, उसका क्या उपयोग किया गया है? वस्तुतः यह सरकार अटकाने, लटकाने, भटकाने और जनता का बेवकूफ बनाने का कार्य कर रही है!
उन्होंने आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार व विधायक अपनी नाकामियां छुपाने के लिए इस प्रकार की शोशा-बाज़ी कर रहे हैं, इस सरकार की वजह से हमारा मेडिकल कॉलेज प्रदेश के अन्य मेडिकल कॉलेजों से वर्षों पीछे हो गया है तथा यही हाल रहा तो यह बंद होने की कगार पर पहुँच जायेगा जोकि वर्तमान सरकार व विधायक चाहते हैं।