यमुनानगर का बाइक पर सवार नशा तस्कर बाइक फैं क हुआ फरार...24.645 किलो ग्राम अफीम के डोडे बरामद, एफआईआर दर्ज....

यमुनानगर का बाइक पर सवार नशा तस्कर बाइक फैं क  हुआ फरार...24.645 किलो ग्राम अफीम के डोडे बरामद, एफआईआर दर्ज....

अक्स न्यूज लाइन नाहन 15 अगस्त :

पांवटा पुलिस ने मिली गुप्त सुचना के आधार पर बाइक पर यमुनानगर निवासी नशा तस्कर को 24.645 किलो ग्राम अफीम के डोडे बरामद किए गए है। इआरोपीयमुनानगर का बाइक पर सवार नशा तस्कर पुलिस को देख बाइक फैं क  कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया है। 

जिले के एसपी एनएस नेगी ने बताया कि जिला सिरमौर पुलिस द्वारा नशा तस्करों की धरपकड़ के लिये गठित टीम ने गुप्त सुचना मिली की जमशेद पुत्र श्री नाजर गांव इब्राहिमपुर,डा. डाहरपुर, जिला यमुनानगर, हरियाणा अपने गांव मे डोडे अफीम बैचने का काम करता है। एसपी ने बताया कि सुचना मिली कि आरोपी  आज मोटरसाईकल न0 एचआर 02-9043 अपाचे लेकर कुन्जा ग्रांट की तरफ  डोडे खरीदने गया हुआ है। एसपी ने बताया कि

मोटरसाईकल के पीछे सफेद रंग का कट्टा जो डोडे से भरा हुआ है बांधकर पांवटा साहिब की तरफ आ रहा है। सुचना के आधार पर कुलाहल की तरफ  से पांवटा की तरफ  से बाइक आती हुई दिखाई दी जिसके पीछे सफेद रंग का कट्टा रस्सी से बन्धा हुआ था। जिसने पुल के किनारे के पास पंहुचते ही पुल के किनारे पर पुलिस टीम को देखा तो उसने अपने मोटरसाईकल को नीचे गिरा दिया तथा मोटरसाईकल चालक यमुनापाथ की तरफ अन्धेरे का फायदा उठाकर भाग गया । 

उपरोक्त मोटर साईकल में पीछे बंधे प्लास्टिक बोरु को चैक करने पर उसमें भूरे रंगके डोडे कुल वजन 24.645 किलोग्राम बरामद किये गये। जिस पर पुलिस थाना पाँवटा साहिब में  आरोपी को पकडऩे के लिये टीम रवाना हो चुकी है।