15 दिसम्बर तक भल्लू से बलघाड़ सड़क पर यातायात रहेगा बंद: उपायुक्त
जारी आदेश के तहत उन्होंने बताया कि इस दौरान यातायात को वाया सेर-सुन्हाणी मार्ग से डायवर्ट किया गया है। इस अवधि में केवल आपातकालीन सेवाओं जैसे एम्बुलेंस, वी.आई.पी. वाहन, स्कूल बसें तथा अन्य आवश्यक सेवा वाहनों को इस अवधि में इस मार्ग पर आवागमन की अनुमति होगी।



