अक्स न्यूज लाइन सुजानपुर 27 दिसंबर :
राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय, सुजानपुर टीहरा में राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC), राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) एवं रेड रिबन क्लब के संयुक्त तत्वावधान में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य विद्यार्थियों एवं समाज में रक्तदान के महत्व के प्रति जागरूकता फैलाना तथा मानव सेवा की भावना को सुदृढ़ करना रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. विभा ठाकुर द्वारा किया गया। इस अवसर पर उप-प्राचार्य जितेंद्र सहित भौतिकी विभाग से प्रो. अरविंद, वनस्पति विज्ञान विभाग से प्रो. अरविंद, कंप्यूटर विभाग से प्रो. अरविंद, गणित विभाग से प्रो. दिव्या एवं प्रो. राजीव भंडारी, संगीत विभाग से प्रो. उमा, संस्कृत विभाग से प्रो. शशि, तथा अंग्रेज़ी विभाग से प्रो. बंधना मम एवं प्रो. उमा मैम उपस्थित रहीं। इसके अतिरिक्त महाविद्यालय के अन्य शिक्षक एवं गैर-शिक्षक कर्मचारी भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।
शिविर में एनसीसी कैडेट्स, एनएसएस स्वयंसेवकों तथा अन्य विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए कुल 52 यूनिट रक्त स्वेच्छा से दान किया। रक्त संग्रहण की प्रक्रिया सरकारी अस्पताल हमीरपुर एवं डॉ. राधाकृष्णन अस्पताल, हमीरपुर की विशेषज्ञ चिकित्सकीय टीम द्वारा सभी आवश्यक मानकों एवं सावधानियों के साथ संपन्न करवाई गई। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय प्रशासन ने सभी रक्तदाताओं, आयोजकों एवं चिकित्सा दल का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी इस प्रकार के जनहितकारी एवं सेवा भाव से परिपूर्ण कार्यक्रमों के आयोजन का संकल्प दोहराया।