रोगी कल्याण समिति बैठकों में नगर एवं ग्राम नियोजन मंत्री राजेश धर्माणी ने की शिरकत

रोगी कल्याण समिति बैठकों में नगर एवं ग्राम नियोजन मंत्री राजेश धर्माणी ने की शिरकत

अक्स न्यूज लाइन घुमारवीं (बिलासपुर), 29 अक्तूबर: 

नगर एवं ग्राम नियोजन, आवास, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी ने आज सिविल अस्पताल घुमारवीं तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भराड़ी की रोगी कल्याण समिति बैठकों में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस दौरान अस्पतालों के आय व्यय का पूरा ब्यौरा रखा गया तथा उन बारे विस्तृत विचार विमर्श किया गया। इस मौके पर नगर एवं ग्राम नियोजन मंत्री राजेश धर्माणी ने कहा कि मरीजों की सुविधा के लिए आॅक्सीजन कांसटेªटर अब घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के नजदीकी सरकारी अस्पतालों के माध्यम से लोगों को उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। इस निर्णय से लोगों को जरूरत पड़ने पर घर के समीप ही यह सुविधा सुनिश्चित करवाई है ताकि मरीजों को अनावश्यक परेशानी का सामना न करना पड़े।

उन्होंने कहा कि घुमारवीं अस्पताल परिसर में आने वाले मरीजों एवं तमीरदारों की सुविधा के लिए पार्किंग व्यवस्था को भी सुदृढ़ किया जाएगा। साथ ही कहा कि तमीरदारों की सुविधा के लिए बैंच तथा पंखों की भी व्यवस्था के अतिरिक्त शुद्ध पेयजल की भी व्यवस्था की जाएगी।  

राजेश धर्माणी ने कहा कि घुमारवीं अस्पताल में मरीजों की सुविधा के लिए अस्पताल परिसर में लिफट की व्यवस्था भी जल्द सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने बताया कि अब जल्द ही बी12 तथा डी3 के टेस्ट की सुविधा भी अस्पताल के भीतर ही उपलब्ध करवाई जाएगी, इससे पहले मरीजों को यह टेस्ट बाहर करवाने पड़ते थे। उन्होंने कहा कि मरीजों को चेकअप के लिए बनने वाली पर्ची की वैधता आगामी 15 दिनों तक रहेगी।

बैठक में रोगी कल्याण समिति सिविल अस्पताल घुमारवीं के इस वित्तीय वर्ष में अबतक 20.33 लाख रूपये के व्यय को अनुमोदित किया गया। इसके अतिरिक्त चालू वित्तीय वर्ष के दौरान 70.75 लाख रूपये व्यय करने की भी अनुशंसा की गई। इससे पहले उन्होंने रोगी कल्याण समिति सीएचसी भराड़ी की बैठक में भी शिरकत की। बैठक में आरकेएस भराड़ी के आय-व्यय पर विस्तृत विचार विमर्श किया कर 6.83 लाख रूपये का बजट अनुमोदित किया गया।

बैठक में एसडीएम घुमारवीं गौरव चौधरी, बीएमओ डाॅ. अनुपम शर्मा, नगर परिषद अध्यक्ष रीता सहगल, सीडीपीओ रंजना शर्मा, मनोनीत सदस्य मनोहर शर्मा, राजीव शर्मा, विजय कुमार गैर सरकारी सदस्य रवि कौशल, बेली राम टैगोर, सहित अन्य अन्य सरकारी व गैर सरकारी सदस्य मौजूद रहे।