अक्स न्यूज लाइन पांवटा साहिब 6 जनवरी :
स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में विद्यालय शिक्षा निदेशालय, हिमाचल प्रदेश की मेजवानी में 5 जनवरी से 9 जनवरी 2026 तक पीएम श्री बॉयज रा व मा विद्यालय पांवटा साहिब जिला सिरमौर (हि.प्र.) में आयोजन किया जा रहा है।
इस प्रतियोगिता में पहले दिन 20 लीग मैच हुए जिसमें दिल्ली ने नवोदय विद्यालय समिति को, आसाम ने चंडीगढ़ को, आई पी एस सी ने बिहार को, हरयाणा ने गोवा को, मणिपुर ने छतीस गढ़ को पंजाब ने तेलंगना को, उत्तराखंड ने सी बी एस सी को उतर प्रदेश ने बेस्ट बंगाल को, राजस्थान ने नवोदय विद्यालय समिति को, उत्तराखंड ने तेलंगाना को, आंध्र प्रदेश ने केरल को, तमिलनाडु ने जम्मू कश्मीर को, मध्य प्रदेश ने पुडु चेरी को, सी बी एस सी ने केंद्रीय विद्यालय संगठन को, झारखण्ड ने हिमाचल को, बेस्ट बंगाल ने महाराष्ट्र को, उतर पर्देश ने सी बी एस सी डब्लूयु एस ओ को, राजस्थान ने आई बी एस ओ को, गुजरात ने सी आई एस सी ई को हरा कर अगले दौर में प्रवेश किया।
प्रतियोगिता के दूसरे दिन 24 मैच खेले जा रहे है जिसमें अभी तक गुजरात ने गोवा, महाराष्ट्र ने सी बी एस सी डब्लूयु एस ओ, सी बी एस सी ने पंजाब को, हरियाणा ने सी आई एस सी ई, झारखण्ड ने केरल, उत्तराखंड ने केंद्रीय विद्यालय संगठन, हिमाचल ने आंध्र प्रदेश, तेलंगाना ने , सी बी एस सी को हराया।