उपाध्यक्ष ने की ददाहू में रोगी कल्याण समिति की बैठक की अध्यक्षता
उन्होंने कहा कि इसी वर्ष सिविल अस्पताल ददाहु में एक्स-रे मशीन की सुविधा आरंभ की गई तथा प्रतिदिन लगभग 30 से 40 मरीजों के एक्स-रे हो रहे हैं अब उन्हें नाहन व अन्य स्थानों पर एक्स- रे के लिए नहीं जाना पड़ता है।उन्होंने कहा कि वर्तमान में इस अस्पताल में नर्सों की कमी है जिसके लिए अति शीघ्र 6 नर्सों की नियुक्ति की जाएगी।डॉ अशोक कुमार ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए समिति के समक्ष बैठक में मदों को क्रमवार रखा। जिसमें वर्ष 2024 25 में आय-व्यय का ब्यौरा तथा 2025 26 के लिए प्रस्ताव तथा आय-व्यय के ब्यौरे को अनुमोदन के लिए प्रस्तुत किया।उपाध्यक्ष द्वारा ददाहु अस्पताल में लगी लिफ्ट को चालू करने के विभाग को निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त अस्पताल के पुराने भवन को जनरेटर से जोड़ने के लिए एस्टीमेट बनाने के भी बिजली विभाग को निर्देश दिए।
इस अवसर पर एसडीएम नाहन राजीव सांख्यान, बीएमओ धगेडा मनीषा अग्रवाल, रेणुका बांध परियोजना के कपिल ठाकुर, प्रधान ग्राम पंचायत ददाहु पंकज गर्ग, महासचिव ब्लॉक कांग्रेस मंडल रेणुका मित्र सिंह तोमर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।




