12 अगस्त को बिलासपुर में 300 पदों के लिए आयोजित होगा लघु रोजगार मेला

इस बारे जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी, बिलासपुर राजेश मैहता ने बताया कि लघु रोजगार मेले में सूरज फबरिक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड मैकेनिकल फिटर, इलेक्ट्रिशियन तथा फर्निस मेटलर के पदों के लिए ऐसे आई.टी.आई. पास अभ्यर्थियों का चयन करेगी जिनकी आयु 30 वर्ष या इससे अधिक है। इसी तरह बजाज कैपिटल इन्श्योरेन्स ब्रोककइंग लिमिटेड जहां सीनियर सेल्स इन्टर्न और सीनियर मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव पदों के लिए 12वीं और स्नातक पास ऐसे उम्मीदवारों का चयन करेगी जिनकी आयु 20 से 30 वर्ष हो, तो वहीं जीएम प्लाजा बिल्डिंग मोहाली पंजाब फील्ड सेल्स एग्जीक्यूटिव के पदों के लिए दसवीं, बारहवीं, स्नातक, स्नातकोत्तर एवं डिप्लोमा पास अभ्यर्थियों का चयन करेगी जिनकी आयु 42 वर्ष तक हो।
उन्होंने बताया कि लघु रोजगार मेले में शिवम इंस्टिट्यूट फॉर वोकशनल ट्रेनिंग घुमारवीं सोलर इंस्टॉलेशन के लिए बी.टेक. इलेक्ट्रीकल, आई.टी.आई. इलेक्ट्रिशन तथा आईटी फैकल्टी के पदों के लिए बी.सी.ए., पी.जी.डी.सी.ए. तथा एम.सी.ए. पास ऐसे उम्मीदवारों का चयन करेगी जिनकी आयु 21 से 35 वर्ष तक हो। इसी दौरान एस.आई.एस. सिक्योरिटी इंडिया लिमिटेड सिक्योरिटी गार्ड एवं सिक्योरिटी सुपरवाइजर के पदों के लिए दसवीं पास अभ्यर्थियों का चयन करेगी जिनकी आयु 19 से 40 वर्ष हो तथा ऊंचाई 168 संे.मी. से अधिक तथा वजन 54 से 95 किलोग्राम तक हो। रोजगार मेले के दौरान जहां ज्यूपिटर सोलरटेक प्राइवेट लिमिटेड, बद्दी, सोलन को एनएपीएस ट्रेनी पदों के लिए आई.टी.आई. पास युवाओं की जरूरत है जिनकी आयु 18 से 21 वर्ष हो तो वहीं काम्पिटन्ट ऑटोमोबील लिमिटेड, नेक्सा को रिलेशनशिप मैनेजर के पदों के लिए किसी भी विषय में स्नातक पास उम्मीदवारों की जरूरत है जिनकी आयु 22 से 40 वर्ष तक हो।
उन्होंने बिलासपुर जिला के इच्छुक अभ्यर्थियों से अपने मूल प्रमाण पत्रों सहित रोजगार मेले में भाग लेकर लाभ उठाने का आह्वान किया है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय, बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश के दूरभाष नंबर 01978-222450 पर संपर्क किया जा सकता है।