नाहन: रोटरी क्लब ने गंभीर बीमारी से पीड़ित बच्ची के उपचार हेतु की आर्थिक सहायता
डॉक्टरों द्वारा बच्ची के लिए एक विशेष जांच — Autoimmune Encephalitis (CSF Mosaic Test) — की सलाह दी गई, जो कि बेंगलुरु स्थित NIMHANS में किया जाना आवश्यक है। यह जांच अत्यंत महंगी होने के कारण परिवार के लिए संभव नहीं थी। परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए रोटरी क्लब नाहन ने मानवीय संवेदनाओं के तहत बच्ची के इलाज हेतु सहयोग प्रदान किया, ताकि समय रहते जांच करवाई जा सके और उचित उपचार सुनिश्चित हो सके। रोटरी क्लब नाहन ने आशा व्यक्त की है कि मेडिकल कॉलेज की डॉक्टरों की टीम के प्रयासों से बच्ची शीघ्र स्वस्थ होगी और सामान्य जीवन की ओर लौटेगी। इस मौक़े पर रोटरी क्लब से राकेश मल्होत्रा, रुपेश गर्ग व मेडिकल कालेज से डॉक्टर और अन्य स्टाफ मौजूद रहे ।





