नाहन : दशमेश रोटी बैंक ने कड़काती ठंड में जरूरतमंदों को बांटे गर्म कम्बल व कपड़े

नाहन : दशमेश रोटी बैंक ने कड़काती ठंड में जरूरतमंदों को बांटे गर्म कम्बल व कपड़े

अक्स न्यूज लाइन नाहन  04 जनवरी : 
 सिरमौर जिला में बीते 8 वर्षों से समाज सेवा में कार्य कर रही दशमेश सेवा सोसायटी एवं दशमेश रोटी बैंक ने आज जरूरतमंद निर्धन गरीब लोगों को कड़कड़ाती ठंड में गर्म कंबल, कपड़े एवं जुत्ते आदि वितरित किए हैं। 

मीडिया से बात करते हुए दशमेश रोटी बैंक के सदस्य जरनैल सिंह ने बताया कि दशमेश रोटी बैंक बीते 8 वर्षों से समाज सेवा में कार्य कर रहा है। जहां प्रत्येक माह जरूरतमंद परिवारों को महीने भर का राशन उपलब्ध करवाया जाता है तो वहीं इन दिनों सर्दमौसम को देखते हुए निर्धन गरीब लोगों एवं यहां धौलाकुआं आश्रम में रहने वाले आनाथ बच्चों को गर्म कपड़े, गर्म कंबल एवं जुत्ते आदि वितरित किए गए हैं

न्होंने बताया कि हम सभी को मिलजुल कर ऐसे जरूरतमंद लोगों की मदद करनी चाहिए । दशमेश रोटी बैंक का भी प्रयास निरंतर जारी है और भविष्य में भी इस तरह के सामाजिक कार्य किए जाएंगे।