नाहन:सटोरिया लगा रहा था आवाज़,1 के बदले 90 रुपये ले जाओ.. कालाअम्ब में एफआईआर दर्ज..
अक्स न्यूज लाइन नाहन 10 दिसम्बर :
कालाअम्ब में सट्टे के कारोबार में।लगे लोग के खिलाफ पुलिस ने शिकंजा कसते हुए एक आरोपी को धर दबोचा है। आरोपी के कब्जे से 990 रुपए की करंसी पकड़ीं है।
जिले के एसपी एनएस नेगी ने बताया कि पुलिस थाना काला अम्ब टीम को सूचना मिली कि खैरी से त्रिलोकपुर सड़क के दाहिनी तरफ एक व्यक्ति सड़क किनारे आवाजें लगाकर 01 रु0 के 90 रु0 ले जाओ का लालच देकर आम लोगों को दड़ा-सट्टा लगाने के लिए प्रेरित कर रहा था ।
एसपी ने बताया कि आरोपी के पास लोग इकट्ठा हो रहे थे । एसपी ने बताया कि टीम ने दड़ा-सट्टा खिलाने वाले व्यक्ति को काबू कियाआरोपी ने पूछने पर अपना नाम विजय निवासी हथवाला त0 समालखा जिला पानीपत हरियाणा बतलाया।
तालाशी के दौरान विजय की जेब से एक पर्ची दड़ा सट्टा, कैश मुवलिग 990/ रुपये बरामद हुए। आरोपी के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत पुलिस थाना कालाअम्ब में मामला दर्ज किया गया है।




