नाहन:सोलन-सराहन-बागथन लाइन ध्वस्त होने से लगातार लग रहे कट,विभाग ने उपभोक्ताओं से धर्य रखने अपील की...

नाहन:सोलन-सराहन-बागथन लाइन ध्वस्त होने से लगातार लग रहे कट,विभाग ने उपभोक्ताओं से धर्य रखने अपील की...

अक्स न्यूज लाइन नाहन 09 दिसम्बर : 

सोलन के नजदीक रविवार को सोलन-सराहन-बागथन लाइन की लाइनें व पोल टूट जाने से विद्युत आपूर्ति बाधित हो के कारण बाग़थन क्षेत्र के प्रभावित गांवों में।लगातार कट लग रहे हैं। ऐसे में  विभाग ने उपभोक्ताओं से धर्य बनाये रखने कीअपील की है और उम्मीद जताई है कि जल्द ही आपूर्ति।समान्य होगी।विभाग के एसडीओ केपी सिंह में बताया कि  7/12/2025 की रात से बिजली के कट लगने के कारण उपभोक्ताओं को परेशानी हो रही है।

 उन्होंने ने बताया सामान्य परिस्थिति में बागथन की सप्लाई सोलन-सराहन-बागथन लाइन से चलती है। परन्तु 7/12/2025 की रात को सोलन के नजदीकसोलन-सराहन-बागथन लाइन के पोल व तारें टूटने के कारण सप्लाई लगातार कट लग रहे हैं।

 गौड़ा सब स्टेशन से सप्लाई।चल रही है जिसकी क्षमता कम होने के कारण बनेठी पराड़ा डिंगरकिन्नर गीमतलाना फीडरों पर बारी बारी से कट लगाना पड़ रहा है। 

एसडीओ ने बताया कि यदि ऐसा न किया  जाये तो गौड़ा सबस्टेशन पर क्षमता से अधिक भार पड़ने पर सारी ही सप्लाई ऑटोमेटिकली बंद हो जाएगी जिससे बनेठी पराड़ा डिंगरकिन्नर गीमतलाना फीडरों को बारी बारी से चलाए रखने के लिए भी गौड़ा सबस्टेशन से सप्लाई उपलब्ध नहीं होगी । 

उन्होंने ने बताया कि सोलन से प्राप्त सूचना के अनुसार आज शाम तक सोलन-सराहन-बागथन लाइन चालू हो जाएगी जिसके बाद बनेठी पराड़ा डिंगरकिन्नर गीमतलाना फीडरों से आपूर्ति सामान्य होने की उम्मीद है।