लोक निर्माण विभाग की लिपिक वर्गीय संघ की कार्यकारिणी गठित
अपने धन्यवाद सम्बोधन में नव नियुक्त अध्यक्ष ने कहा कि यह पद मेरे लिए केवल एक जिम्मेदारी नहीं, बल्कि कर्मचारियों के हितों की रक्षा और उनके सम्मान के लिए समर्पित सेवा का अवसर है। कर्मचारियों की जायज मांगों एवं समस्याओं को सक्षम मंच पर प्रभावी ढंग से उठाना तथा समय पर समाधान करवाना मेरी प्राथमिकता रहेगी।
इस अवसर पर कमेटी द्वारा समस्त जिलों के नियमित चुनाव 20 दिनों के अंदर करवाने का भी निर्णय लिया गया। मिनिस्ट्रियल स्टाफ एसोसिएशन के मुख्य सलाहकार तारा सिंह ने कहा कि वर्तमान में लोक निर्माण विभाग में अधीक्षक वर्ग-।। के लगभग 30 पदों को वरिष्ठ सहायकों से पदोन्नति कर जल्दी से जल्दी भरने के लिए विभाग के मंत्री विक्रमादित्य सिंह, अतिरिक्त प्रधान सचिव लोक निर्माण विभाग तथाग प्रमुख अभियंता को ज्ञापन भी दिया गया है। उपरोक्त चुनावी सभा को पूर्व में रहे संगठन के पदाधिकारी व नवनिर्वाचित प्रमुख लेखाकार चंद्रशेखर ने भी संबोधित किया तथा कहा कि संगठन को और मजबूत किया जाएगा तथा जल्दी ही मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खु से भी इस बारे में भेंट की जाएगी।
संगठन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय कुमार जिला चंबा, महासचिव प्रताप सिंह ठाकुर जिला शिमला, उपाध्यक्ष आशा किमटा जिला शिमला, उपाध्यक्ष नारायण सिंह चौहान जिला सोलन, उपाध्यक्ष रामचंद्र कपूर जिला सिरमौर, उपाध्यक्ष श्याम स्वरूप जिला कांगड़ा, कोषाध्यक्ष लेखराज ठाकुर जिला मंडी, संगठन सचिव नरेश कुमार जिला बिलासपुर, संगठन सचिव ललित ठाकुर जिला किन्नौर, संगठन सचिव रजनीश ठाकुर, कार्यालय सचिव लेखराज जिला शिमला, प्रेमचंद कार्यालय सचिव जिला उन्ना, अतिरिक्त महासचिव तरुण परमार जिला सिरमौर, प्रेस सचिव विजय कुमार जिला शिमला, प्रेस सचिव रविकांत जिला मंडी, कानूनी सलाहकार प्रेम सिंह ठाकुर जिला शिमला, संयुक्त सचिव सुनील सहगल जिला शिमला, संयुक्त सचिव रोशन लाल जिला कुल्लू, संयुक्त सचिव अमित कुमार जिला लाहौल स्पीति तथा संयुक्त सचिव बलबीर सिंह जिला शिमला से चुने गए।




