वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं पर गंभीरता से अमल सुनिश्चित करे विभाग : उपायुक्त

वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं पर गंभीरता से अमल सुनिश्चित करे विभाग : उपायुक्त

अक्स न्यूज लाइन बिलासपुर 30 दिसंबर : 

जिला मुख्यालय बिलासपुर के बचत भवन में मंगलवार को वरिष्ठ नागरिक सभा बिलासपुर की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार ने की। बैठक में पुलिस अधीक्षक संदीप धवल, अतिरिक्त उपायुक्त ओमकांत ठाकुर, सहायक उपायुक्त राजकुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी रमेश बंसल, रेड क्रॉस सोसाइटी के अमित कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त वरिष्ठ नागरिक सभा के अध्यक्ष डॉ. जे एन मिश्रा, महासचिव मस्तराम वर्मा, संरक्षक ओपी गर्ग, सदस्य राजपाल सरीन, राजकुमार, शशि बाला, कांता शर्मा, रक्षा टाडू, सुशील पुंडीर, रमेश नड्डा, नवल किशोर, बी डी ठाकुर, कृष्ण लाल ठाकुर, राजेंद्र शर्मा, शहजाद सिंह चौहान, जगन्नाथ गौतम सहित अन्य सदस्यों ने भी बैठक में भाग लिया।

बैठक के दौरान वरिष्ठ नागरिक सभा बिलासपुर द्वारा उपायुक्त के समक्ष शहर से जुड़ी विभिन्न जनसमस्याएं रखी गईं। इनमें पार्किंग निर्माण, पैदलपथ की व्यवस्था, शहर में नालियों की नियमित सफाई, वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष चिकित्सा पर्ची की सुविधा, एम्स अस्पताल में वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग लाइन की व्यवस्था, कोलडैम से जल आपूर्ति, शहर में घूम रहे आवारा पशुओं की समस्या, स्विमिंग पूल से संबंधित विषय, कॉलेज चौक रघुनाथपुर में ओवरहेड पुल निर्माण तथा जेबरा क्रॉसिंग, फोरलेन पर रैन शेल्टर का निर्माण, शहर में शौचालय व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाना, सीसीटीवी कैमरों की स्थापना, पेयजल समस्या, स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था, एम्स अस्पताल के मुख्य गेट के सामने पड़े मिट्टी के ढेर एवं अन्य मलबे को हटाना तथा बस स्टैंड से मंडी बुराड़ी पुल तक ई टैक्सी चलाने जैसी मांगें प्रमुख रूप से शामिल रहीं।

उपायुक्त राहुल कुमार ने वरिष्ठ नागरिक सभा द्वारा उठाए गए सभी मुद्दों पर विस्तार से चर्चा करते हुए संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि वे प्रत्येक बिंदु पर गंभीरता से कार्य करें। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को 15 दिनों के भीतर अपनी विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए, ताकि वरिष्ठ नागरिक सभा द्वारा प्रस्तुत समस्याओं पर ठोस और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके। उपायुक्त ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं का समाधान प्रशासन की प्राथमिकता है और इनसे जुड़े मामलों में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।